हॉस्टल में आग, खिड़की तोड़कर रस्सी के सहारे बाहर निकले बच्चे

मध्यप्रदेश में बड़वानी के खेल परिसर स्थित हॉस्टल की पहली मंजिल पर शनिवार रात शॉर्ट सर्किट से आग लगने से छात्रों की जान खतरे में पड़ गई। कई बच्चे तो तुरंत बाहर आ गए, लेकिन कुछ अंदर ही फंस गए। जिस वक्त घटना हुई उस समय हॉस्टल में करीब 66 लोग वहां थे। उन्होंने समय रहते खिड़की तोड़कर रस्सी लटकाई और उसके सहारे नीचे उतरे। वहीं धुआं से बेहोश हुए एक छात्र को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार रात करीब आठ बजे पहली मंजिल पर छात्र परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए थे। इसी समय तेज धमाके के साथ बिजली चली गई और बरामदे के बाहर से अचानक आग की लपटें उठने लगी. अफरा-तफरी के माहौल में कई बच्चे सीढिय़ों से दौड़ते हुए बाहर आ गए। कुछ अंदर ही रह गए। बाद में अंदर फंसे छात्रों खिड़की तोड़कर रस्सी लटकाई और उसके सहारे बाहर निकले। आग लगने की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाई।
यहाँ भी देखे – वोटर कार्ड, डिप्टी कमिश्नर ने लगाई अरब सागर में छलांग, जानें क्यों