छत्तीसगढ़सियासत

PM का दौरा, RSS की राजधानी में गोपनीय बैठक, रमन, कौशिक शामिल

रायपुर। बीजापुर में 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आने वाले हैं। उससे पहले बुधवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) की छत्तीसगढ़ इकाई की अहम बैठक राजधानी में में हो रही है। बैठक को बहुत गोपनीय रखा गया है। बैठक में सीएम डॉ. रमन सिंह और प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक भी शामिल है। बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पार्टी की नीति पर चर्चा हो रही है। पीएम की सभा में रखे जाने वाले विषय पर भी संघ और बीजेपी में चर्चा हो रही है।

संघ की यह बैठक सरस्वती शिक्षा संस्थान में हो रही है। आरएसएस के सरकार्यवाहक डॉ. कृष्णगोपाल, संगठन महामंत्री रामलाल अग्रवाल बैठक की अगुवाई कर रहे हैं। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन, बीजेपी के राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री सौदान सिंह के अलावा कई वरिष्ठ भाजपाई मौजूद है। जो जानकारी निकलकर आ रही है उसके मुताबिक बैठक में सरकार के कामकाज पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा जो यात्रा रमन सरकार ने की है उसके बारे में भी संघ समीक्षा करेगा।

यहाँ भी देखे – बड़ी खबर: PM के दौरे के पहले बीजापुर में मिला विस्फोटक

Back to top button
close