बड़ी खबर: PM के दौरे के पहले बीजापुर में मिला विस्फोटक

रायपुर। बीजापुर में 14 अप्रैल को पीएम नरेन्द्र मोदी आने वाले हैं उससे ठीक पहले गश्त के दौरान सीआरपीएफ को एक आईईडी मिला है। यह आईईडी बासागुड़ा इलाके के सारकेगुड़ा क्षेत्र में बरामद किया गया है। सीआरपीएफ की टीम सुरक्षा के मद्देनजर गश्त कर रही थी। पीएम के आने को लेकर लगातार सर्चिंग भी हो रही है। इसी के तहत बुधवार को भी टीम गश्त करने निकली थी और उन्हें जांच के दौरान एक आईईडी मिला है।
जिसे निष्क्रीय कर दिया गया है। बीजापुर में पीएम का कार्यक्रम है इसे देखते हुए चाक-चौबंध सुरक्षा की गई है। एसपीजी की टीम ने कार्यक्रम स्थल के 10 किलोमीटर के दायरे को अपने कब्जे में ले लिया है। इसके अलावा स्थानीय पुलिस बल भी जगह-जगह तैनात किया गया है।
यहाँ भी देखे – बीजापुर में PM का कार्यक्रम, काले कपड़े पहनने वालों को प्रवेश नहीं, जेलब्रेक, माओवादियों पर खासी निगरानी