छत्तीसगढ़

आबकारी मंत्री को धमकी देने वाले आरोपी को पकडऩे पुलिस टीम गई थी शिमला…काम छोड़ दो आरक्षकों ने की वहां जमकर मौज-मस्ती…किया गया लाइन अटैच…

रायपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने गई टीम के दो आरक्षक को एसएसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। आरक्षक मेला राम प्रधान और विक्रम वर्मा को लाइन अटैच किया गया है। इस संबंध में एसएसपी ने आदेश भी जारी कर दिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अंकुश शर्मा को गिरफ्तार करने शिमला जाने पर दोनों आरक्षकों ने शिमला में जमकर मौज-मस्ती की है। लाइन अटैच किए गए आरक्षकों ने शिमला में मौज-मस्ती की तस्वीरें अपने सोशल एकाउंट पर भी अपलोड किया था।



कहा जा रहा है कि विभागीय कामकाज के लिए शिमला जाने के दौरान आरक्षक शिमला टूरिस्ट की तरह बर्ताव कर रहे थे। इसके साथ ही एक बात और सामने आई है कि शिमला से लौटते ही दोनों आरक्षकों ने मंत्री कवासी लखमा से पार्टी भी ले लिया था।
WP-GROUP

बीते सप्ताह सिविल लाइन के उप निरीक्षक अजय झा के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम शिमला गई थी। वहां से आरोपी अंकुश शर्मा को गिरफ्तार कर लाया गया था। आरोपी ने आबकारी मंत्री को धमकी देकर 2 लाख रुपए की मांग की थी। इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मंत्री ने टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित किया था।

यह भी देखें : 

रायपुर: पूर्व सीएम रमन सिंह के पीए ओपी गुप्ता बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार…नाबालिग लड़की का करता रहा कई सालों से दैहिक शोषण…रमन सिंह ने कहा…

Back to top button
close