
रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के तहत आज यहां विधानसभा परिसर में वृक्षारोपण किया। उन्होंने रुद्राक्ष का पौधा लगाया। वन विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, गृहमंत्री रामसेवक पैकरा, वनमंत्री महेश गागड़ा, संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर, खाद्यमंत्री पुन्नूलाल मोहले, आदिम जाति कल्याणमंत्री केदार कश्यप, संस्कृति मंत्री दयाल दास बघेल,
खेल मंत्री भैय्या लाल राजवाड़े, महिला एवं बालविकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव सी.के. खेतान, प्रधान मुख्य वन संरक्षक आर.के. सिंह और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। सहित संसदीय सचिवों और विधायकों ने भी पौधे लगाये। परिसर में रुद्राक्ष, मौलश्री, अमलतास, कचनार, नीम, जामुन, करंज, आम, अमरुद, मुंडी, शिशु आदि प्रजातियों के पौधे लगाये गए।