Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: स्कूल सफाई कर्मचारी सरकार के खिलाफ लामबंद…राजधानी में किया धरना-प्रदर्शन…नियमितीकरण एवं वेतन वृद्धि की मांग…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सफाई कर्मचारी संघ नियमितीकरण एवं वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं। सफाई कर्मचारियों ने आज राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल पर सैकड़ों की संख्या में पहुंच कर धरना-प्रदर्शन किया।

संघ ने उक्त मांग 15 अगस्त तक पूर्ण नहीं हुई तो उग्र कदम उठाने की बात कही है। छत्तीसगढ़ सफाई कर्मचारी संघ द्वारा नियमितीकरण एवं वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पिछले 18 वर्षों में भाजपा एवं कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्रियों को अनेक बार ज्ञापन दिया गया।



बावजूद इसके आज तक सफाई कर्मियों के वेतन में वृद्धि नहीं हुई है। सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में नियमितीकरण एवं वेतन वृद्धि की मांग को शामिल किया था किन्तु सत्ता में आने के बाद उक्त मांग को उपेक्षित किया जा रहा है।
WP-GROUP

संघ के प्रांताध्यक्ष संतोष खंाडेकर ने जानकारी देते हुए बताया कि मात्र 2000 रूपये के वेतन पर स्कूलों में प्रधान पाठकों द्वारा दो घंटे के नाम पर दिन भर ड्यूटी कराई जाती है। संघ की मांग है कि प्रति सफाईकर्मी का 10 हजार रूपये वेतन प्रति माह किया जाए।

आज उक्त मांग को लेकर संघ के 50 हजार सदस्यों में सैंकड़ों सदस्यों ने बूढ़ापारा धरना स्थल में एक दिवसीय धरना देकर जंगी प्रदर्शन किया। खांडेेकर ने बताया कि उक्त मांग 15 अगस्त तक पूर्ण नहीं हुई तो संघ के सदस्य उग्र कदम उठाने पर सरकार के खिलाफ मजबूर होंगे।

यह भी देखें : 

मुफ्त में रहने के लिए घर और हर महीने 40 हजार रुपए दे रही है यहां की सरकार…बस पूरी करने होगी ये शर्तें….

Back to top button
close