छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पहुंचे रायपुर…एयरपोर्ट से ही कांकेर रवाना…कहा…सीएए के खिलाफ जो राजनीति कर रहे हैं इसको समझना होगा…भारत के पास अधिकार लेकिन…

रायपुर। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एक दिन के छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट से वे कांकेर के लिए हुए रवाना हो गए। वहां सीएए के समर्थन रैली में शामिल होंगे।



एयरपोर्ट पर फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि सीएए के खिलाफ जो राजनीति कर रहे हैं इसको समझना होगा। भारत की पार्लियामेंट को कानून बनाने का अधिकार है। राज्यों को अधिकार नहीं है। बंगालादेश,पाकिस्तान, अफगानिस्तान ये देश धर्म के आधार पर बने हैं।


WP-GROUP

जो लोग भारत की तरफ आए हैं उनके लिए यह एक्ट है। जो भारत में अल्पसंख्यक रह रहे हैं उनके लिए भी इस एक्ट से कोई नुकसान नहीं है। छठवीं अनुसूची के क्षेत्रों का इसमें उल्लेख है लेकिन आसाम के कुछ भागों में इसका कोई असर नहीं होगा। सीएए और एनआरसी लागू होगा जिस पर कांग्रेस झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि रिव्यू बाद का विषय है। लोगों को इस बारे में थोड़ा बाद में समझ आएगा।

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : एटीएम पर चोरों का धावा…कटर लेकर घुसे…सीसीटीवी पर काली पट्टी भी चिपकाई…फिर भी…

Back to top button
close