क्राइमछत्तीसगढ़

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : एटीएम पर चोरों का धावा…कटर लेकर घुसे…सीसीटीवी पर काली पट्टी भी चिपकाई…फिर भी…

भिलाईनगर। भिलाई के न्यू खुर्सीपार गुरुद्वारा के समीप स्थित देना बैंक के एटीएम में चोरों ने धावा बोल दिया। बताया जा रहा है कि चोरों ने गैस कटर लेकर एटीएम मशीन काटने की कोशिश भी की।



घटना का खुलासा रविवार सुबह उस वक्त हुआ जब एक ग्राहक एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए वहां पहुंचा। उसने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। खुर्सीपार थाना टीआई सुरेंद्र उइके ने बताया कि एटीएम मशीन काटने की अज्ञात लोगों ने कोशिश की है। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।


WP-GROUP

गैस कटर लेकर एटीएम में घुसे चोरों ने वारदात को अंजाम देने से पहले कमरे के अंदर लगी सीसीटीवी पर काली पट्टी चिपका दी थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी देखें : 

भिलाई : तफरीह में दिखी गणतंत्र दिवस की झलक… तीन सप्ताह के गैप के बाद लोगों ने की फुल मस्ती…महापौर व विधायक देवेन्द्र यादव ने तिंरगे के रूप में गुब्बारों को आसमान में उड़ाया…

 

Back to top button
close