अन्य

आज किन राशियों के लिए शुभ रहेगा शुक्रवार

मेष- छोटी यात्रा का योग है, संतान पक्ष की उन्नति होगी, चिंताओं का हल निकलेगा.

वृषभ- आर्थिक स्थित अच्छी रहेगी, संपत्ति का लाभ होगा, धन खर्च पर ध्यान दें




मिथुन- सेहत में सुधार होगा, मानसिक चिंताएं कम होंगी, मान-सम्मान बढ़ेगा.

कर्क- नौकरी में समस्या के योग हैं, परिवार में विवाद हो सकता है, मित्र का साथ मिलेगा.




सिंह- नौकरी में समस्या के योग हैं, परिवार में विवाद हो सकता है, मित्र का साथ मिलेगा.

कन्‍या- विदेश यात्रा के योग हैं, करियर में सुधार के योग हैं, बड़ों की सलाह से लाभ होगा.


WP-GROUP

तुला- सेहत का ध्यान रखें, किसी तरह का वहम ना पालें, लक्ष्मी जी की उपासना करें.

वृश्चिक- जिम्मेदारियां को ठीक से निभाएं, तनाव ना पालें, उच्चाधिकारी से विवाद हो सकता है.




धनु- खान-पान का ध्यान रखें, आराम पर ध्यान दें, करियर में सफलता मिलेगी.

मकर- रिश्तों की समस्या से बचें, विवाह के मामलों में देरी होगी, करियर में परिवर्तन होगा.




कुंभ- धन की स्थिति में सुधार होगा, संपत्ति का लाभ होगा, मान-सम्मान बढ़ेगा.

मीन- नौकरी में बदलाव के योग हैं, सोच-समझकर फैसला लें, धन का दान करें.

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: दिसंबर में नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड…नहीं बर रहे शीतलहर के हालात…

Back to top button
close