छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़: दिसंबर में नहीं पड़ रही कड़ाके की ठंड…नहीं बर रहे शीतलहर के हालात…

रायपुर। दिसंबर माह में कल से पूस का महीना शुरू होने वाला है बावजूद इसके पिछले वर्षों के मुकाबले इस वर्ष दिसंबर में जैसी कड़ाकेदार ठंड पडऩी चाहिए वैसी ठंड नहीं पड़ रही है। आदिवासी दूरस्थ जिलों के जंगली इलाकों को छोड़ दे तो बाकी मैदानी भाग में ठंड के अभाव में लोग रात को घरों में पंखे एवं कूलर चला रहे हैं।



ऋतु चक्र परिवर्तन के बाद भी ठंड नहीं पडऩा प्रकृति से छेड़छाड़ का नतीजा कहा जा रहा है। मौसम विभाग देश के पहाड़ी क्षेत्रों में अगले दो दिनों में भारी ओला बारिश के बीच बर्फबारी की संभावना जता रहा है।


WP-GROUP

वहां न्युनतम तापमान अभी भी अन्य वर्षों के मुकाबले सामान्य स्थिति में ही है। विदित हो कि दिसंबर के महीने में हमेशा शीतलहर के हालात बनते रहे हैं किंतु इस बार शीत लहर कब आएगी इसके बारे में भी मौसम वैज्ञानिक सही खबर देने की स्थिति में नहीं है

यह भी देखें : 

VIDEO: रायपुर: धरमलाल कौशिक ने कहा…प्रदेश में कानून व्यवस्था विफल…किसानों को खरीदी केन्द्रों में धान ले जाने में हो रही परेशानी…पुलिस रास्ते में गाडिय़ां कर रही जब्त…

Back to top button
close