छत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

संविलियन को लेकर अभी भी शिक्षाकर्मियों के मन में कई सवाल, संविलियन समेत 9 मांगों पर लिए गए निर्णय अब तक सार्वजनिक नहीं, मोर्चा ने मांगा मुख्य सचिव से मुलाकात का समय…

रायपुर। प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मियों ने मोर्चा पर विश्वास व्यक्त करते हुए संविलियन, वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, अनुकंपा, सातवां वेतनमान, स्थानांतरण, अप्रशिक्षितों का प्रशिक्षण सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर असरकारक और जबरदस्त आंदोलन किया। इसके परिणामस्वरूप मुख्यमंत्री रमन सिंह ने 10 जून को अंबिकापुर में अमित शाह के सामने संविलियन की घोषणा की तथा विगत 18 जून को कैबिनेट में संविलियन एवं सातवां वेतनमान को स्वीकृत करने की जानकारी मीडिया, मुख्यमंत्री एवं मंत्रीगणों के बयानों के माध्यम से सार्वजनिक की गई, किन्तु अब तक न ही इस सबंध में अधिसूचना या राजपत्र सामने आई है, न ही अधिकृत रूप उक्त आशय की सूचना मोर्चा को प्रदान की गई है। इसके कारण समस्त शिक्षाकर्मियों के बीच संविलियन की शर्तों, प्रक्रिया, क्रियान्वयन, वेतन निर्धारण, क्रमोन्नति समयमान, वेतन विसंगति का निराकरण, वरिष्ठता आदि अन्यान्य मुद्दों को लेकर असमंजस व्याप्त है, तथा अनेक तरह की आशंकाएं कर्मचारियों के मन में है।


वर्तमान समय में वो लोग जो आंदोलन के समय, आंदोलन से बाहर हैं, लिखकर शासन की गोद में बैठे थे, अथवा ऐसे लोग जो अनावशयक अफवाहों और अटकलों को प्रसारित कर विभिन्न वर्ग समूहों की भावनाओं से खिलवाड़ कर संविलियन हेतु प्रदेश में अराजक स्थिति पैदा कर रहे है, जिसका समाप्त होना आवश्यक है। शिक्षाकर्मियों के मन की आशंकाओं का भी निराकरण आवश्यक है ताकि प्रदेश के शिक्षाकर्मियों की आशाओं और मंशानुरूप संविलियन प्रदान किया जा सके। इस हेतु मोर्चा के प्रदेश संचालक संजय शर्मा, विरेन्द्र दुबे और केदार जैन ने आज मंत्रालय में मुख्य सचिव और शिक्षा सचिव से मुलाकात करने का प्रयास किया किन्तु अपरिहार्य कारणों से मुलाकात न हो सका। मोर्चा ने आज मुख्य सचिव विधिवत पत्र लिखकर उपरोक्त समस्याओं के लिए किए समाधान की जानकारी तथा अपनी मांगों को लेकर मिलने का समय मांगा है। अत: प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मी साथी अपना धैर्य बनाये रखें। मुख्य सचिव से मुलाकात बाद ही समस्त स्थितियां स्पष्ट होंगी।

यहाँ भी देखे : PSC मेन्स की परीक्षा को लेकर हाईकोर्ट का फैसला, प्री में असफल 39 परीक्षार्थियों को मेंस की परीक्षा में बैठने की अनुमति

Back to top button
close