देश -विदेश
जांचने चाटी फोन की बैटरी हो गया धमाका

बीजिंग। चीन में एक व्यक्ति ने अपने आईफोन की बैटरी की जांच करने के लिए उसे मुंह में लिया, तभी धमाका हो गया। इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के मुताबिक जारी वीडियो किसी मोबाइल दुकान का है। जहां काफी संख्या में लोग है। वायरल वीडियो में एक महिला और पुरूष नजर आ रहे हैं। इनमें से पुरुष ने जैसे ही बैटरी को मुंह में डाला उसमें ब्लास्ट हो गया है और दोनों चौंक गए। आईफोन की बैटरी लिथियम ऑयन से बनी हुई थी, जिसकी वजह से धमाका होने की आशंका रहती है।