अब टोल प्लाजा पर नहीं लगेगा लंबा जाम…फास्टैग से जुड़ेगें नेशनल हाईवे…1 दिसंबर से लागू होगा ये नियम…जानें क्या है और कैसे करेगा काम…

नई दिल्ली। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सोमवार को आयोजित इंडियन मोबाइल कांग्रेस (Indian Mobile Congress) में ‘वन नेशन वन फास्टैग’ (One Nation One FASTags) स्कीम की शुरुआत की। ये स्कीम 1 दिसंबर 2019 से पूरे देश में लागू हो जाएगी।
यह स्कीम लागू होने के बाद पूरे देश में कोई भी वाहन बिना कैश में टोल दिए कहीं भी ट्रैवल कर सकेगा। सरकार लगातार कैशलेस सिस्टम को बढ़ावा दे रही है और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में फास्टैग इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
‘एक देश एक फास्टैग’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने बताया कि अभी देश में राष्ट्रीय राजमार्गों पर कुल 527 टोल प्लाजा हैं, जिनमें से 380 टोल प्लाजा की सभी लेन फास्टैग से लैस हो गई हैं।
बाकी लेनों को भी फास्टैग से लैस किया जा रहा है। एक दिसंबर से देश के सभी टोल प्लाजा पर ऐसी व्यवस्था हो जाएगी। फास्टैग की खूबियां बताते हुए उन्होंने कहा कि फास्टैग की व्यवस्था लागू होने के बाद टोल प्लाजा पर जाम नहीं लगेगा जिससे लोगों का समय भी बचेगा।
ऐसे पाएं फास्टैग-
केवाईसी (KYC) के लिए जरूरी आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस देने के बाद आपका फास्टैग अकाउंट बन जाता है। इसके लिए पासपोर्ट साइज़ की फोटो की भी जरूरत होती है। फास्टैग को सभी टोल प्लाज़ा और कुछ बैंकों से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा आप टोल प्लाजा को अमेज़न इंडिया से भी खरीद सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक वन-टाइम टैग डिपॉज़िट की राशि जमा करके इसे लिया जा सकता है। कार, जीप और वैन के लिए यह 200 रुपये जबकि ट्रक और ट्रैक्टर के लिए यह 500 रुपये है।
ऐसे करें रिचार्ज-
फास्टैग को रिचार्ज करने के लिए आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, आरटीजीएस और नेट बैंकिंग का प्रयोग कर सकते हैं। आप अपने फास्टैग खाते में कम से कम 100 रुपये और ज्यादा से ज्यादा एक लाख रुपये तक रख सकते हैं।
ऐसे करता है काम-
बता दें कि फास्टैग वाहन के विंडस्क्रीन में लगाया जाता है। इसमें रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटीफिकेशन (आरएफआईडी) लगा होता है। इससे जैसे ही आपका वाहन टोल प्लाज़ा के पास पहुंचता है वैसे ही सेंसर स्क्रीन पर लगा हुआ फास्टैग सेंस कर लेगा और आपके अकाउंट से पैसे कट जाएंगे।
हालांकि, इसमें होने वाली तकनीकी गड़बड़ियों को लेकर भी खबरें आ रही थीं। मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों ने कहा कि इन कमियों को दूर कर लिया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।
यह भी देखें :
अगर आपके पास भी हैं दो PAN कार्ड तो भरना होगा भारी जुर्माना…