ट्रेंडिंगदेश -विदेशव्यापारस्लाइडर

अगर आपके पास भी हैं दो PAN कार्ड तो भरना होगा भारी जुर्माना…

नई दिल्ली। क्या आपके पास पैन कार्ड है, अगर है तो आपको जेब ढ़ीली करनी पड़ सकती है। हम यहां बात कर रहे हैं दो पैन कार्ड की। अगर आपके पास हैं तो आप इस खबर को जरूर पढ़ लें।

तुरंत सरेंडर कर देना चाहिए
अगर आपने गलती से दो अलग-अगल पैन कार्ड बनवाए हुए हैं तो आपको आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। जानकारों के अनुसार इनकम टैक्स के कानून में इसके लिए एक अलग से धारा है। जो ऐसे लोगों पर भारी जुर्माना लगाने का प्रावधान देती है।

ऐसे में जिन लोगों के पास एक ज्यादा पैन कार्ड है तो उसे तुरंत सरेंडर कर देना चाहिए। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इमकम टैक्स के कानून में कितने रुपए का जुर्माना प्रस्तावित है। साथ ही वो कौन सा तरीका है जिससे आप अपना अतिरिक्त पैन कार्ड सरेंडर कर सकते हैं…



10 हजार रुपए देना होगा जुर्माना
पैन कार्ड एक ऐसा जरूरी कागजात है, जिससे आपके पूरे अकाउंट का लेखा जोखा जुड़ा होगा। यह एक तरह क्लासिफाइड डॉक्युमेंट की तरह होता है। इसमें गलती होने का मतलब है बहुत गड़बड़ होना। अगर इसमें आप ही कुछ गलत कर रहे हैं तो कानून में इसके लिए सजा का भी प्रावधान है।

अगर आपके पास एक से ज्यादा पैन कार्ड है तो इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के सेक्शन 27बी के तहत आप पर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। ऐसे में आपको इस जुर्माने से बचने के लिए अपना अतिरिक्त पैन कार्ड अनिवार्य रूप से सरेंडर कर देना चाहिए।
WP-GROUP

इस तरह से कर सकते हैं पैन कार्ड को सरेंडर
पैन कार्ड को सरेंडर करने के लिए सबसे पहले आपको एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद “Application Type” ड्रॉप-डाउन करके “Changes or Correction in existing PAN Data/Reprint of PAN Card (No changes in existing PAN Data) ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा।

फ़ॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें जिसके बाद आपकी रिक्वेस्ट रजिस्टर हो जाएगी। उसके बाद आपको एक टोकन नंबर जेनरेट होगा, जो आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या मोबाइल पर पहुंच जाएगा।



ऐसा करें
टोकन नंबर के नीचे “Continue with PAN Application Form” के साथ जारी रखें”। जिसके बाद एक नया वेबपेज खुलेगा। जिसके टॉप पर “Submit scanned images through e-Sign” ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा। पेज के निचे बाईं ओर अपना पैन नंबर भरें, जिसे आप जारी रखना चाहते हैं।

उसके बाद पर्सनल डिटेल, कॉन्टैक्ट नंबर और दूसरी जानकारी भरें फिल करें। अगले पेज के नीचे, एक्स्ट्रा पैन की डिटेल दें, जिन्हें आप सरेंडर करना चाहते हैं और फिर नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर दें। अगली स्क्रीन पर, आईडी, एड्रेस और डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ चुनें जिसे आप जमा करना चाहते हैं।

यह भी देखें : 

बागी नेता के साथ दिखे CM भूपेश…नाराज कांग्रेस नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471