
रायपुर- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामला में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने हाईकोर्ट पर जमानत याचिका लगाया था जिसकी सुनवाई हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू और ईडी में दर्ज मामले की सुनवाई हुई। इस याचिका पर कोर्ट ने फैसला को सुरक्षित रखा है। बताया जा रहा हैं की ईडी में दर्ज केस में जमानत याचिका पर ईडी को नोटिस जारी कर तीन हफ्ते के भीतर ईडी को जवाब देने को कहा गया हैं दोनों ही मामले में अधिवक्ता हर्षवर्द्धन परगनिहा ने लखमा की तरफ से कोर्ट में अपना पक्ष रखा।