
रायपुर। राज्य में आगामी चौबीस घंटों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। इधर मौसम विभाग से जारी यलो अलर्ट का असर दोपहर बाद राजधानी में देखने को मिला। यहां दोपहर 3 बजे के बाद आसमान में छाए बादल घने होते गए और करीब आधे घंटे तक हल्की बारिश हुई, इससे मौसम फिर से सुहावना हो गया है।
मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार कल अंदरुनी ओडिशा और इसके आसपास बना चक्रवाती और ज्यादा शक्तिशाली हो गया है, वर्तमान में यह चक्रवाती संचरण समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय बना हुआ है।
इसके अलावा कल दक्षिण छत्तीसगढ़ से लेकर कनार्टका के तटीय इलाके के ऊपर बना चक्रवाती सिस्टम तथा एक ट्रफ आज भी सक्रिय है तथा यह ट्रफ आज तेलंगाना को पार करते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ तक ऊपरी हवा में 0.9 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है।
वहीं दूसरी ओर ओडिशा और इसके आसपास ऊपरी हवा में 3.1 किमी से लेकर 5.8 किमी की ऊंचाई पर बने चक्रवात के असर से भी राज्य में अच्छी मात्रा में नमी आ रही है। सब-हिमालय, पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा तक बने चक्रवाती सिस्टम का संचरण अब पश्चिम बंगाल और उत्तरी भाग और इसके आसपास ज्यादा दिखाई दे रहा है।
यह सिस्टम समुद्र सतह से 0.9 किमी की ऊंचाई पर बना हुआ है। ओडिशा और तटीय कनार्टका के साथ ही प्रदेश के निकट बने चक्रवाती सिस्टम के असर से एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला है।
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो यह स्थिति अभी 2 से 3 दिनों तक बनी रह सकती है। इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने आने वाले 10 अक्टूबर तक के लिए राज्य में यलो अलर्ट जारी कर दिया है।
यह भी देखें :
छत्तीसगढ़ : रायपुर से जगदलपुर जा रही कार खड़ी ट्रक में जा घुसी…एक की मौके पर ही मौत…5 घायल…