छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : रायपुर से जगदलपुर जा रही कार खड़ी ट्रक में जा घुसी…एक की मौके पर ही मौत…5 घायल…

जगदलपुर। भानपुरी थाना क्षेत्र के बालेंगा में सोमवार के सुबह चालक को झपकी आने की वजह से कार ने सडक़ किनारे खड़ी ट्रक के पीछे घुस गयी। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई है।

वहीं कार में सवार पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें डायल 112 की मदद से मेकॉज में भर्ती कराया गया है।मिली जानकारी के अनुसार रायपुर की तरफ से आ रही कार सीजी 04 एफ 2244 में वीरेंद्र सिंह वाणी (50), सेसमा सिंह वाणी (35), विनीता जेनेट (26), आर्यन सिंह वाणी (16), बेला वाणी और बबली वाणी सवार होकर जगदलपुर की ओर आ रहे थे।



इसी दौरान कार चालक वीरेंद्र सिंह वाणी को बालेंगा के नजदीक झपकी आ गई। जिससे कार सीधे सडक़ किनारे खड़ी ट्रक सीजी 20 एच 0951 के पीछे जाकर टकरा गई। बताया गया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।


WP-GROUP

वहीं इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम और भानपुरी पुलिस मौके पर पहुँच गई। डायल 112 की टीम और पुलिस ने घायलों की मदद करते हुए उन्हें तत्काल मेकॉज पहुँचाकर भर्ती कराया है। जहां उनका ईलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग रायपुर के नेहरू नगर के निवासी हैं।

यह भी देखें : 

रायपुर : ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत…

Back to top button
close