छत्तीसगढ़
रायपुर : ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत…

रायपुर। निर्माणाधीन मकान में काम करने के दौरान ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत मामले में डीडीनगर पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ 304ए के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक सितंबर को सुबह 7 बजे मृतक सोमनाथ भण्डारी 25 वर्ष निवासी मडवापथरा थाना डौंडीलोहारा बालोद की निर्माणाधीन मकान में मजदूरी का काम करते समय ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई।
पुलिस ने घटना के बाद मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया था। जांच पश्चात पुलिस ने इस मामले में निर्माणाधीन मकान के ठेकेदार संजय पटेल पिता पुरूषोत्तम 27 वर्ष निवासी डीडीनगर के खिलाफ धारा 304ए के तहत जुर्म दर्ज किया है।
यह भी देखें :
कर्ज चुकाने किया था आटो चोरी…दिशा कॉलेज के पीछे झाड़ियों में रखा था छिपाकर…गिरफ्तार…