छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विदेश प्रवास से लौटे विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत…विमानतल पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने किया भव्य स्वागत…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत अपने 15 दिन के विदेश प्रवास के पश्चात आज 11.50 बजे एयर इंडिया की नियमित उड़ान से राजधानी पहुंचे। कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत एवं विधानसभा सचिव चन्द्रशेखर गंगराड़े डॉ महंत के पुत्र सूरज महंत भी उनके साथ थे।



विमानतल पहुंचने पर पाली-तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा,सुभाष धुप्पड़, पीसीसी संयुक्त महामंत्री अमित पांडे, पीसीसी प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, समीर पांडे,शोभा यादव,अमरजीत चावला,अभिजीत मिश्रा,विकास शुक्ला,इदरीश गांधी आदि सहित कोरबा लोकसभा,शक्ति विधानसभा,जांजगीर चांपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उनके समर्थकों के साथ विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों, कर्मचारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया।


WP-GROUP

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के निज प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत युगांडा में आयोजित 64 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में शामिल होने एवं दक्षिण अफ्रीका तथा अमेरिका के अध्ययन दौरे के लिए 14 सितम्बर को रायपुर से रवाना हुए थे।

यह भी देखें : 

माहेश्वरी सभा ने लगाई जनसमस्या निवारण शिविर…उमड़ी लोगों की भीड़…500 से अधिक लोगों ने लिया लाभ…

Back to top button
close