Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने की शिक्षा दूत की हत्या…घर से अगवा कर ले गए थे…

सुकमा। जिले के बेनपल्ली गांव में नक्सलियों ने शनिवार को प्रशासन द्वारा नियुक्त शिक्षा दूत की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। सूत्रों के अनुसार आज सुबह बेनपल्ली गांव में 8-10 वर्दीधारी सशस्त्र नक्सलियों ने धावा बोल दिया। नक्सली गांव के युवक मुचाकी लिंगा को घर से अगवा कर जंगल की ओर ले गए।



एक घंटे बाद उसका शव मुख्य मार्ग पर पड़ा मिला। लिंगा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। हत्या से पूर्व उसे लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा गया है। शव के समीप कोई पर्चा बरामद नहीं हुआ है।
WP-GROUP

सुकमा एसपी शलभ सिंहा ने बताया कि इलाके में नक्सली दहशत की वजह से कई स्कूल बंद पड़े हैं। इन बंद पड़े स्कूलों को खुलवाने के लिए प्रशासन द्वारा मुचाकी लिंगा को शिक्षा दूत नियुक्त किया गया था। उन्होंने बताया कि हत्या की सूचना उन्हें अवश्य मिली है, किंतु लिंगा के परिजनों ने अब तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

यह भी देखें : 

VIDEO: रायपुर: मोबाइल के नकली पावर बैंक और अन्य एसेसरीज बेचने वाले तीन गिरफ्तार…दुकान संचालक फरार…एक लाख का सामान जब्त…

Back to top button
close