
रायपुर। पेट्रोल डीजल पर राहत देते हुए रमन सरकार ने ढाई रुपए मूल्य में कमी करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केन्द्र की ओर से घोषणा करते हुए कहा सरकार 1.50 पैसे कम कर रही और एक एक रुपए तेल कंपानियों को कम करने के लिए कहा गया है। उन्होंने राज्य सरकरों से भी 2.50 पैसे कम करने को कहा था।
उनकी घोषणा के कुछ देर बाद ही रमन सिंह राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली ढाई रुपए की राहत का ऐलान कर दिया है। यानी अब छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल में 5 रुपए का राहत मिलेगा। छत्तीसगढ़ के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी ने मूल्य कम करने का ऐलान कर दिया है। आज आधी रात से नयी दरें लागु होंगी।