Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ के ज्यादातर इलाकों में सुबह से भारी बारिश…येलो, ऑरेंज, रेड अलर्ट एक साथ जारी…अगले 24 घंटे तक बरसते रहेंगे बादल…

रायपुर। अगले 24 से 48 घंटे के लिए मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में यलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी कर दिया है। मध्य छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है, इसलिए यलो और ऑरेंज अलर्ट है। बस्तर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी से अतिभारी बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक इतने स्ट्रांग सिस्टम बना है कि अगर ये अनुमान के मुताबिक बरस जाए तो अब तक की कमी सब दूर हो जाएगी। खासकर मध्य छत्तीसगढ़ के उन नौ जिलों में जहां पर औसत से कम बारिश दर्ज है। इनमें रायपुर, बिलासपुर, नांदगांव, दुर्ग, जांजगीर, जशपुर, रायगढ़ और सरगुजा संभाग प्रमुख रूप से शामिल हैं।



बता दें कि यह लगातार छठवां दिन है जब प्रदेश यलो अलर्ट पर है। गुरुवार को रायपुर में मौसम सुबह ही नम रहा। बादलों ने आसमान पर कब्जा जमाए रखा। हल्की बूंदाबादी भी हुई, लेकिन अच्छी बारिश मस्तुरी से लेकर अकलरा, रायगढ़ जिले में हुई। रायगढ़ में 167.4 मिमी बारिश हुई। अगले 24 घंटे सतर्क रहने वाले हैं।

प्रदेश में अब तक 982.2 मिमी बारिश- प्रदेश में अब तक 982.2 मिमी बारिश हो चुकी है, आंकड़ा औसत बारिश से आगे निकल गया है। यह इस सीजन में पहली बार हुआ है। केंद्रीय मौसम विज्ञान विभाग नईदिल्ली ने मध्य छत्तीसगढ़ में 96 से 104 फीसद बारिश का पूर्वानुमान बरसात शुरू होने के पहले दिया था। उसके मुताबिक ही बारिश हो रही है।
WP-GROUP

जिले- तापमान- बारिश के आंकड़े
रायपुर- 30.6- 0.8
बिलासपुर- 31.3- 38.0
पेंड्रा- 31.6- 3.6
अंबिकापुर- 30.8- 6.3
जगदलपुर- 25.1- 24.1
दुर्ग- 31.6- 18.0
राजनांदगांव- अप्राप्त- 44.6
(आंकड़े मिमी में)



पूर्वानुमान-
तटीय ओडिशा पर कम दाब का क्षेत्र है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। समुद्र तल से मानसून द्रोणिका जो तटीय ओडिशा के आसपास कम दाब के क्षेत्र के साथ स्थित है।

दक्षिण-पूर्व से पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक जो समुद्र तल से 2.1 किमी तक फैली है। दक्षिण की तरफ झुकी है। समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ एक चक्रवाती घेरा भी मध्यप्रदेश के ऊपर स्थित है।

अगले 24 घंटे में- रायगढ़, जांजगीर, बिलासपुर, गरियाबंद, बलौदाबाजार, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद जिले में भारी बारिश का अनुमान है। इसमें बस्तर संभाग का कुछ हिस्सा भी शामिल है। बस्तर संंभाग के कुछ हिस्सों में अतिभारी बारिश हो सकती है।

यह भी देखें : 

अजीत जोगी की अचानक बिगड़ी तबीयत…देर रात दिल्ली के मेदांता में कराया गया भर्ती…

Back to top button
close