पद्मावत फिल्म विवाद: 16 हजार महिलाओं ने मांगी जौहर की इजाजत » द खबरीलाल                  
देश -विदेश

पद्मावत फिल्म विवाद: 16 हजार महिलाओं ने मांगी जौहर की इजाजत

जयपुर। पद्मावत फिल्म की रिलीज को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब राजस्थान की 16 हजार महिलाओं ने पीएम और राष्ट्रपति से जौहर की इजाजत मांगी है। पद्मावत फिल्म इस 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। जौहर की इजाजत मांगने वाली राजस्थान की ये महिलाएं राजपूत के अलावा दूसरे समाज से भी ताल्लुक रखती हैं। इससे पहले पद्मावत के विरोध में राजपूत महिलाओं ने 24 जनवरी को चित्तौडग़ढ़ किले में सामूहिक जौहर की चेतावनी दी थी। श्रीराजपूत करणी सेना के प्रमुख महिपाल मकराना ने कहा था कि राजपूत समाज की एक हजार 8 सौ 26 महिलाएं 24 जनवरी को चित्तौडग़ढ़ में जौहर करेंगी। हालांकि अब इस फिल्म के विरोध राजपूतों के साथ सर्व समाज की महिलाएं भी शामिल हो गई हैं।