छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विधानसभा उपचुनाव के लिए नारायण चंदेल को बनाया प्रभारी…केदार कश्यप होंगे सह-प्रभारी…नगरीय निकाय की कमान संभालेंगे अमर अग्रवाल और मधुसूदन यादव

रायपुर। आगामी विधानसभा उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने बस्तर एवं दंतेवाड़ा क्षेत्र के लिए प्रभारी नियुक्त किया हैं। जिसमें चित्रकोट उपचुनाव के लिए प्रभारी -नारायण चंदेल, सह-प्रभारी केदार कश्यप होंगे।





WP-GROUP

विधानसभा क्षेत्र दंतेवाड़ा उपचुनाव -प्रभारी शिवरतन शर्मा, सह प्रभारी महेश गागड़ा को कमान दी गई हैं। नगरीय निकायों के चुनाव हेतु पार्टी की ओर से प्रभारी अमर अग्रवाल एवं सह प्रभारी मधुसूदन यादव की नियुक्ति की गई है। त्रि-स्तरीय पंचायतों के चुनाव हेतु पार्टी की ओर से प्रभारी अजय चंद्राकर एवं सह प्रभारी कमलभान सिंह की नियुक्ति की गई है।

यह भी देखें :

70 वार्डो के परिसीमन पर लगी मुहर…सीमाएं बदली नाम बदला…दोबारा जोड़ा गया ब्राम्हणपारा वार्ड राजपत्र में हुआ प्रकाशित

Back to top button
close