
प्रारम्भिक शिक्षा में गुणवत्ता सुधार हेतु कलेक्टर एवं मिशन संचालक राजीव गांधी शिक्षा मिशन रजत बंसल के मार्गदर्शन में ‘परख‘ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत धमतरी जिले के प्रत्येक संकुल केन्द्र में संकुल समन्वयकों के द्वारा अंतरसंकुल मॉनीटरिंग निर्धारित टूल्स के आधार पर की जा रही है।
मॉनीटरिंग टूल्स प्रतिमाह बदलते रहेंगे। धमतरी जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन विपिन देशमुख ने बताया कि परख कार्यक्रम के तहत प्रधानपाठकों की शिक्षा में सक्रिय भूमिका तथा उनकी नेतृत्व क्षमता परखी जा रही है।
माह के प्रत्येक शनिवार को विकासखण्ड से एक-एक उत्कृष्ट प्रधान पाठक का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके तहत धमतरी विकासखण्ड के शासकीय माध्यमिक शाला शकरवारा के प्रधानपाठक का चयन किया गया है।
इसी तरह कुरूद विकासखण्ड से प्राथमिक शाला खपरी के प्रधानपाठक, मगरलोड से शासकीय माध्यमिक शाला खड़मा के प्रधानपाठक तथा नगरी ब्लॉक से प्राथमिक शाला डोंगरीपारा का चयन किया गया है।
उपरोक्त प्रधानपाठकों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की सक्रिय भूमिका तथा सामुदायिक सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। इसके अतिरिक्त शाला की आकर्षक साज-सज्जा, निर्धारित पाठ्यक्रम की प्रत्येक माह पूर्णता, वृक्षारोपण, किचन गार्डन, स्मार्ट कक्षा का निर्माण इनके द्वारा किया जाएगा।
यह भी देखें :