
रायपुर। राजधानी के एम्स हॉस्पिटल में डिलिवरी के दौरान नवजात की मौत होने का मामला सामने आया है। परिजनों ने डिलिवरी करा रहे डॉक्टर के खिलाफ लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस एम्स अस्पताल पहुंचकर हंगामा कर रहे परिजनों को शांत कराने में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार टाटीबंध निवासी एक महिला को प्रसव पीड़ा होने पर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो जाने पर परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया। इसके चलते बड़ी संख्या में आसपास के लोग पहुंचकर भीड़ लगा दिए।
यह भी देखें :
रायपुर: फिरोज सिद्धीकी का सहयोगी दिल्ली से गिरफ्तार…रिमांड पर लेगी पुलिस…