
रायपुर। ब्लैकमेलिंग मामले में न्यायिक रिमांड पर 14 दिन के लिए जेल भेजे गए फिरोज सिद्धीकी के एक और सहयोगी मोनू यादव को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस आज मोनू यादव को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लेने मांग कर सकती है।
बताया जा रहा है कि मोनू यादव फिरोज सिद्दीकी के फार्म हाउस में खानसामा था। वो फिरोज के कई कारनामो का राजदार है।
पुलिस को यकीन है कि मोनू कई राज से पर्दा हटा सकता है इसलिए उससे पूछताछ करने के लिए कोर्ट में पेश करने के साथ पुलिस मोनू को रिमांड पर लेने के लिए भी आवेदन कर सकती है।
ज्ञात हो कि फिरोज सिद्धीकी के अलावा उसका भाई रईस सिद्धीकी को भी 14 दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उसके ऊपर ब्लैकमेलिंग के सबूत मिटाने का आरोप है।
यह भी देखें :
बाइक के पीछे बैठी महिला स्पीड ब्रेकर में उछलकर गिरी…सिर में गंभीर चोट आने से मौत…