छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

रायपुर: फिरोज सिद्धीकी का सहयोगी दिल्ली से गिरफ्तार…रिमांड पर लेगी पुलिस…

रायपुर। ब्लैकमेलिंग मामले में न्यायिक रिमांड पर 14 दिन के लिए जेल भेजे गए फिरोज सिद्धीकी के एक और सहयोगी मोनू यादव को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस आज मोनू यादव को कोर्ट में पेश कर उसे रिमांड पर लेने मांग कर सकती है।



बताया जा रहा है कि मोनू यादव फिरोज सिद्दीकी के फार्म हाउस में खानसामा था। वो फिरोज के कई कारनामो का राजदार है।


WP-GROUP

पुलिस को यकीन है कि मोनू कई राज से पर्दा हटा सकता है इसलिए उससे पूछताछ करने के लिए कोर्ट में पेश करने के साथ पुलिस मोनू को रिमांड पर लेने के लिए भी आवेदन कर सकती है।

ज्ञात हो कि फिरोज सिद्धीकी के अलावा उसका भाई रईस सिद्धीकी को भी 14 दिन के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। उसके ऊपर ब्लैकमेलिंग के सबूत मिटाने का आरोप है।

यह भी देखें : 

बाइक के पीछे बैठी महिला स्पीड ब्रेकर में उछलकर गिरी…सिर में गंभीर चोट आने से मौत…

Back to top button
close