अन्य

VIDEO: सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा लहसुन छीलने का ये तरीका… आप भी तो देखना चाहेंगे…

अभी तक आपने लहसुन को छीलने के कई तरीके से देखें होंगे. जैसे कांच के जार में लहसुन की कलियों को डालकर उसे जोर से शेक करना. या फिर लहसुन को बीच से काटकर उसका छिलका हटाना।

लेकिन इस वायरल वीडियो में आप लहसुन छिलने का एक नया ही तरीका देखेंगे। इसमें चाकू को लहसुन के बीच में फंसाकर ऐसे खींचा गया, जिससे छिलका बेहद ही आसानी से निकल गया।





WP-GROUP

इस वीडियो को 15 लाख बार देखा जा चुका है और 3 लाख के ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, 1 लाख से ऊपर इसे रीट्वीट किया गया।ये वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।

ये वीडियो कहां का है, इस बात की जानकारी फिलहाल नहीं है। द.खबरीलाल.कॉम भी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

यह भी देखें : 

सनी देओल की लोकसभा सदस्यता पर मंडरा रहा खतरा…रद्द हो सकता है सदस्यता…जाने क्या है कारण…

Back to top button
close