देश -विदेशसियासतस्लाइडर

सनी देओल की लोकसभा सदस्यता पर मंडरा रहा खतरा…रद्द हो सकता है सदस्यता…जाने क्या है कारण…

नई दिल्ली। पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी सांसद सनी देओल की लोकसभा सदस्यता पर खतरा मंडरा रहा है। सनी देओल पर लोकसभा चुनाव में तय सीमा से अधिक खर्च करने का आरोप है।

इस मामले में चुनाव आयोग को कुछ दस्तावेज मिले हैं। इस आधार पर चुनाव आयोग नोटिस जारी करने पर विचार कर रहा है।




WP-GROUP

चुनाव आयोग को मिले दस्तावेजों के मुताबिक, सनी देओल ने चुनाव के दौरान 86 लाख रुपये खर्च किए, जबकि सीमा 70 लाख रुपये है। चुनाव आयोग के अनुसार तय सीमा से ज्यादा खर्च करने पर संबंधित उम्मीदवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आयोग नियमावली के मुताबिक, अगर कोई उम्मीदवार ज्यादा खर्च करके जीत भी गया और बाद में खर्च सीमा के उल्लंघन की पुष्टि हुई तो आयोग कार्रवाई करते हुए जीते हुए कैंडिडेट की सदस्यता रद्दकर दूसरे नंबर पर रहे कैंडिडेट को विजेता घोषित तक कर सकता है, यानी यहां तक कार्रवाई करने का प्रावधान है।

यह भी देखें : 

डेटिंग एप के जरिए करीब आए युवक-युवती… एक महीने तक किया डेट…बढ़ी नजदीकियां बन गए शारीरिक संबंध…उसके 24 घंटे बाद ही रिश्ते में आई दरार…और ये रहा परिणाम….

Back to top button
close