Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

दिल्ली, राजस्थान, ओडिसा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश गरमी का कहर…रेड अलर्ट जारी…छत्तीसगढ़ में भी पारा 45 डिग्री…

नयी दिल्ली। नवतपे की शुरुआत के साथ ही सूरज ने अपने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। देश के कई हिस्सों में तीखी धूप के साथ गर्म हवाएं चल रही है। दिन की शुरुआत के साथ ही धूप का तीखापन शुरू हो जाता है, जो शाम को 6 बजे तक नजर आता है।

रात में भी कई जगहों पर गर्म हवाओं लोगों को पीछा नहीं छोड़ती। आने वाले कई दिनों तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जारी की है। छत्तीसगढ़ में भी गरमी का कहर बना हुआ है।

मौसम विभाग ने राज्य के लिए संभावना जाहिर की है कि पारा 43 से 46 डिग्री के बीच रहेगा। कुछ जिलों में गरम हवाएं भी दिन भी चलेंगी। पिछले कुछ दिनों में रायपुर और बिलसापुर में पारा सबसे ज्यादा दर्ज किया गया है।



दिल्ली, राजस्थान, ओडिसा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश जैसे प्रदेशों में गर्मी का कुछ ज्यादा असर देखा जा रहा है। महाराष्ट्र के क्षेत्रों में भीषण गर्मी को देखते हुए 3 दिनों का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन दिनों में तापमान के 45 से करीब 49 के बीच रहने की संभावना है।

सरकार ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है कि वो दिनभर में 6 से 7 गिलास पानी का सेवन करे और 11 से 4 के बीच घर से बाहर जाने से बचे। सरकार के संदेश में यह भी कहा है कि इस मैसेज को अपने परिजनों और दोस्तों के बीच वायरल करें।
WP-GROUP

देश के सबसे ज्यादा गर्म इलाकों में से एक राजस्थान का रेगिस्तानी इलाका है। यहां पर पाकिस्तान से लगी सीमा पर तपती रेत के धूरो, गर्म हवाओं और 50 डिग्री तापमान के बीच बीएसएफ के जवान मुस्तैदी के साथ देश की रक्षा में जुटे हुए है।

इन इलाकों में पानी का भीषण संकट रहता है और रेगिस्तानी जीवों की समस्या से भी जवानों को जूझना पड़ता है। जयपुर और उसके आसपास के इलाकों में भी तापमान में इजाफा हुआ है। एनसीआर में भी तीखी गर्मी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि नवतपे के दौरान तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है।

यह भी देखें : 

बस्तर में जल्द मिलेगा पुलिस कर्मियों को छुट्टी…रोस्टर तैयार…राज्य में अवकाश देनेवाला पहला जिला बनेगा

Back to top button
close