
जगदलपुर। बस्तर जिले में तैनात पुलिस वालों को हफ्ते में एक दिन छुट्टी (वीकली ऑफ ) देने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जिले के सभी थानों और चौकियों में तैनात पुलिस वालों को छुट्टी देने के लिए रोस्टर तैयारकर लिया गया है।
कांग्रेस ने चुनाव से पहले पुलिस वालों को छुट्टी देने का ऐलान किया था। अब इस दिशा में अमल किया जा रहा है। बस्तर जिले के करीब-करीब सभी थानों और चौकियों में छुट्टी के लिए रोस्टर तैयार होकर एसपी दफ्तर भी पहुंच गए हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि एक-दो दिन में पुलिस वालों को वीकली ऑफ मिलने लगेगा। इधर वीकली ऑफ के लिए जिस तेज गति से काम चल रहा है उसे देखते हुए कहा जा रहा है कि बस्तर प्रदेश का पहला ऐसा जिला होगा जहां के जवानों को छुट्टी मिलेगी।
वीकली ऑफ का फायदा जिले के 12 थानों और सात चौकियों में तैनात हजारों पुलिस वालों को मिलेगा। थानों में रोस्टर इस हिसाब से बनाए गए हैं कि ला एंड आर्डर की स्थिति से लेकर थानों का काम प्रभावित न हो।
बताया गया है कि वीकली ऑफ की व्यवस्था एक सुविधा है। जरूरत पर बुलाया जा सकता है। सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि रोस्टर बनाया है आने वाले दिनों में प्रक्रिया पूरी होगी।
यह भी देखें :