छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: कर्ज से परेशान किसान ने 2018 में की थी खुदकुशी…बैंक के बार-बार नोटिस से घरवाले परेशान…विधायक,कलेक्टर से नहीं मिली मदद…अब सरकार से आस…

बेमेतरा। कर्ज से परेशान एक किसान ने खुदकुशी कर ली थी, लेकिन यह कर्ज है कि पीछा छोडऩे का नाम ही नहीं ले रहा है। अब बैंक ने परिवार को नोटिस भेज दिया है। पीडि़त परिवार ने कई बार कर्ज माफी के लिए अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा चुका है, लेकिन कोई मदद नहीं मिली पाई है।



जिला बेमेतरा के बालसमुद में रहने वाला किसान रामाधार साहू ने भारतीय स्टेट बैंक से 4 लाख का केसीसी लोन लिया था। लगातार 4 साल से सूखा पडऩे की वजह से वह कर्ज नहीं चुका पाया। कर्ज चुकाने के लिए उसे नोटिस भी आ रहे थे। नोटिस मिलने पर 8 अक्टूबर 2018 को मोहरेगा में बबूल के पेड़ में फांसी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली थी। 
WP-GROUP

इसके बाद भी लगातार बैंक से नोटिस आ रहा है, जिससे घरवाले परेशान हो गए है। उन्होंने विधायक से लेकर कलेक्टर तक मदद की गुहार लगाई है, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिल पाई है। दफ्तरों का चक्कर के बाद अब परिवार ने अपनी बात सरकार के सामने रखी है और कर्ज से मुक्ति की गुहार लगाई है।

यह भी देखें : 

भाई ने बहन से किया रेप…गर्लफ्रेंड से हो गया ब्रेकअप…बदला लेने दिया घटना का अंजाम…

Back to top button
close