वायरल

VIDEO: धोनी की ट्रेनर बनी नन्हीं बेटी जीवा…सिखा रही ऐसे-ऐसे डांस स्टेप कि कैप्टन कूल रह गए पीछे…

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम अकाउंट में एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अपनी बेटी जीवा के साथ कैप्टन कूल डांस स्टेप सीख रहे हैं। वीडियो में जीवा अपने पापा धोनी को डांस स्टेप्स सिखाती दिख रही हैं।

जिस तरह जीवा डांस कर रही हैं, धोनी उनकी नकल करते दिख रहे हैं। धोनी जीवा के डांस की नकल कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वो उतने परफेक्ट डांस नहीं कर पा रहे जितनी जीवा कर रही हैं। देखें वीडियो

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। लिहाजा, इन दिनों मैदान से दूर माही अपने परिवार के साथ फुर्सत के पल बिता रहे हैं। 37 साल के धोनी को अब जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है। हाल ही में धोनी ने रांची के जेएससीए स्टेडियम में आयोजित कंट्री क्लब टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था।

 

View this post on Instagram

 

Even better when we are dancing @zivasinghdhoni006

A post shared by M S Dhoni (@mahi7781) on

यह भी देखे : Jio अपने ग्राहकों के लिए लाया है ये खास ऑफर… बशर्तें आपने… 

Back to top button
close