कभी मात्र दो सीटों पर ही जीती थी भाजपा… और आज अपने दम पर 300 पार…

लोकसभा चुनाव 2019 के रुझान आ चुके हैं और एक बार फिर नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक बहुमत के साथ सरकार बनाते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कांग्रेस की उस विशाल जीत के बारे में जब पार्टी को 400 से अधिक सीटें मिली थीं।
तत्कालीन प्रधानमंत्री रहीं इंदिरा गांधी की हत्या के बाद 1984 में आम चुनाव हुए थे। हालांकि, असम और पंजाब में 1985 तक चुनाव टालने पड़े थे। इंदिरा गांधी की हत्या की वजह से इस चुनाव में कांग्रेस को भारी सहानुभूति मिली थी। इसकी वजह से 514 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 404 सांसद जीते थे।
1984 के आम चुनाव में टीडीपी को 30 सीटें मिली थीं और वह दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई थी। यह पहली बार था जब एक क्षेत्रीय पार्टी प्रमुख विपक्ष के रूप में उभरी थीं. चुनाव के बाद राजीव गांधी प्रधानमंत्री बने थे।
इस चुनाव में कुल मतदाताओं का 49.10 फीसदी वोट कांग्रेस को मिले थे। वहीं, बीजेपी को सिर्फ 2 सीटें मिली थीं, लेकिन बीजेपी का वोट शेयर 7.74 रहा था. इसके बाद के सालों में बीजेपी के वोट शेयर काफी बढ़ते रहे।
1984 के बाद 1989 के आम चुनाव में कांग्रेस को जहां 39.53 फीसदी वोट मिले थे, वहीं बीजेपी का वोट बढक़र 11.36 फीसदी हो गया था। इसके बाद बीजेपी को 1991 में 20.11 फीसदी, 1996 में 20.29 फीसदी, 1998 में 25.59 फीसदी, 1999 में 23.75 फीसदी, 2004 में 22.16 फीसदी, 2009 में 18.80 फीसदी और 2014 में 31.34 फीसदी वोट मिले थे. वहीं, बीजेपी की सीटों की संख्या 1989 में 85, 1991 में 120, 1996 में 161, 1998 में 182, 2004 में 138, 2009 में 116 और 2014 में 282 पर पहुंच गई थी।
2019 के लोकसभा चुनाव की मतगणना आज हो रही है. रुझानों के मुताबिक, बीजेपी भारी बहुमत से जीतती नजर आ रही है. एनडीए की सीटों का आंकड़ा 300 को पार करता हुआ दिखाई दे रहा है।