अन्यस्लाइडर

मंगलवार के दिन इन सात राशि के लोगों पर बरसेगी हनुमत कृपा…

मेष- सेहत अच्छी होगी, धन की दशा में सुधार होगा, नौकरी में समस्या दूर होगी। शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 75 रहेगा।

वृषभ- परिवार में विवादों से बचें, धन के रख-रखाव में सावधानी रखें, गुड़ का दान करें। शुभ रंग धानी और भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा।

मिथुन- विदेश से शुभ समाचार मिलेगा, सेहत अच्छी रहेगी, धन के लेन-देन में लाभ होगा। शुभ रंग आसमानी और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा।



कर्क- करियर में बदलाव के योग है, कारोबार में विस्तार का योग है, संतान की चिंता होगी। शुभ रंग क्रीम और भाग्य प्रतिशत 65 रहेगा।

सिंह- मानसिक समस्याएं हल होंगी, जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, धन की प्राप्ति होगी। शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 75 रहेगा।

कन्‍या- परिवार में विवाद हो सकता है, लंबी यात्रा ना करें, आप की सेहत बिगड़ सकती है। शुभ रंग हरा और भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा।
WP-GROUP

तुला- प्रेम की शुरुआत होगी, नौकरी में पदोन्नति का योग है, संतान से सहयोग मिलेगा। शुभ रंग पीला और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा।

वृश्चिक- मुकदमों में विजय मिलेगी, करियर की समस्या में सुधार होगा, धन आसानी से मिलेगा। शुभ रंग नारंगी और भाग्य प्रतिशत 80 रहेगा।

धनु- करियर में उन्नति के योग हैं, नया वाहन खरीद सकते हैं, रुके हुए काम पूरे होंगे। शुभ रंग सफेद और भाग्य प्रतिशत 90 रहेगा।



मकर- जीवनसाथी की सेहत का ध्यान रखें, वाहन सावधानी से चलाएं, गुड़ का दान करें। शुभ रंग गुलाबी और भाग्य प्रतिशत 60 रहेगा।

कुंभ- संतान की उन्नति होगी, धन, उपहार की प्राप्ति होगी, परिवार में मंगल कार्य का योग है। शुभ रंग नीला और भाग्य प्रतिशत 70 रहेगा।

मीन- धन, उपहार की प्राप्ति होगी, करियर में बदलाव के योग हैं, विवाह तय हो सकता है। शुभ रंग भूरा और भाग्य प्रतिशत 80 रहेगा।

यह भी देखें : 

VIDEO: अवैध नल कनेक्शनों के खिलाफ कार्यवाही शुरू…निगम ने चलाया अभियान…लालपुर, खमतराई, गुढिय़ारी में हुई कार्यवाही…

Back to top button
close