
राजनांदगांव। जिले में लगे हेल्थ कैंप में जांच कराने आई महिलाओं की सोनोग्राफी व अन्य जांच की तस्वीरें वायरल करने का मामला सामने आया है। नगर निगम आयुक्त कौशिक ने सोशल मीडिया में सोनोग्राफी समेत अन्य रिपोर्ट को पोस्ट कर दिया। इसके बाद ये तस्वीरें वायरल हो गई हैं। इसी मामले में आयुक्त के खिलाफ भाजयुमो ने शिकायत की है।
स्वास्थ्य विभाग और भाजयुमो ने इस तरह की तस्वीरों के खिंचे जाने और इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने को निजता का हनन बताया है। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आयुक्त की इस हरकत के खिलाफ पुलिस में शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कर जल्द गिरफ्तार किये जाने की मांग की है। पुलिस मामले की जंाच कर आगे की कार्यवाही करने की बात कह रही हैं।
यह भी देखें :
नए मोटरयान कानून के तहत कोरबा में कार्यवाही शुरू…37 हजार रूपए का लगाया जुर्माना