Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

CHIPS का सर्वर ठीक: PET-PPHT की परीक्षा जल्द…व्यापमं की बैठक में हो सकता है नई तारीखों का ऐलान…

रायपुर। चिप्स के सर्वर में आई तकनीकी खराबी के बाद छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने 2 मई होने वाली इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली पीईटी और पीपीएचटी की परीक्षा स्थगित कर दी थी।

परीक्षा की नई तिथि पर चर्चा करने के लिए व्यापमं ने शनिवार को एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में पीईटी-पीपीएचटी के परीक्षा की तिथि की घोषणा की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक 8 हजार से ज्यादा बच्चे इंजीनियरिंग और पीपीएचटी की परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं।



चिप्स के सर्वर में आई तकनीकी खराबी के चलते परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं हो पाए थे, जिसके चलते व्यापमं ने परीक्षा स्थगित कर दी थी। व्यापमं ने इस संबंध में कहा है कि नई परीक्षा की तिथि घोषित होते ही ऑनलाइन नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।
WP-GROUP

चिप्स के सिविल लाइन्स स्थित स्टेट डेटा सेंटर में व्यापमं के दो सर्वर सहित डिजिटल सचिवालय के सर्वर में एक मई को तकनीकी खराबी आ गई थी। जिसे तुरंत ही ठीक कर लिया गया है। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल के दो सर्वर में आई तकनीकी खराबी को भी दूर कर लिया गया है। फिलहाल सभी सर्वर सही तरीके से काम कर रहे हैं।

यह भी देखें : 

सुबह-सुबह बस से ड्यूटी पर जा रहे थे 50 कर्मचारी… ट्रक से हुई जोरदार टक्कर और….

Back to top button
close