Breaking Newsदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

सुबह-सुबह बस से ड्यूटी पर जा रहे थे 50 कर्मचारी… ट्रक से हुई जोरदार टक्कर और….

दिल्ली से सटे नोएडा में शनिवार तडक़े एक भयावह हादसे में तेज रफ्तार बस और ट्रक आपस में भिड़ गए, जिसमें 50 से अधिक लोग घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब 5.30 बजे नोएडा सेक्टर 88 में घटी।




जानकारी के अनुसार दिल्ली से नोएडा की तरफ मदरसन कंपनी की बस में बैठे ऑफिस के कर्मचारी मॉर्निंग ड्यूटी पर जा रहे थे। तेज गति होने के कारण बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई।
WP-GROUP

इस भिड़ंत के बाद बस में बैठे 50 से अधिक कर्मचारी घायल हो गए। इनमें से करीब एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। कुछ लोगों को वहीं के अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि बाकियों को नोएडा के सेक्टर 27 कैलाश हॉस्पिटल में भी कराया गया। ट्रक ड्राइवर भी इस हादसे में घायल हो गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी देखें : 

फानी : मदद के लिए सामने आया एयर इंडिया… शुरू की ये खास सेवा…

Back to top button
close