Breaking Newsवायरलस्लाइडर

फानी : मदद के लिए सामने आया एयर इंडिया… शुरू की ये खास सेवा…

शुक्रवार को सबसे भीषण तूफान फानी से ओडिशा में संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। 245 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चली तूफानी हवाओं के थमने के बाद अब राज्य को फिर से पटरी पर लौटने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।

मदद के लिए भारतीय रेलवे, एयर इंडिया और केंद्र सरकार के मंत्रालय आगे आए हैं। भारतीय रेलवे ने जहां बिना खर्च के ओडिशा में राहत पहुंचाने का ऐलान किया है वहीं एयर इंडिया ने भी ऐसी ही पहल की है।

इसके साथ ही एयर इंडिया ने अतिरिक्त विमानों की घोषणा की है। इसी कड़ी में शनिवार को दिल्ली-भुवनेश्वर के लिए दोपहर 3.00 बजे और भुवनेश्वर-दिल्ली के शाम 5.45 उड़ान भरेगी।





WP-GROUP

इन उड़ानों के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है। वहीं बताया जा रहा है कि इन विशेष विमानों के लिए किराया नाममात्र लिया जाएगा।

यह भी देखें : 

भिलाई ट्रेन हाईजेक मामले में आया नया मोड़…सेशन कोर्ट में आरोपी उपेन्द्र सिंह को इस मामले में मिली थी उम्रकैद की सजा…हाईकोर्ट ने कर दिया बरी…

Back to top button
close