पंजाब नेशनल बैंक बंद करने जा रही है अपनी ये खास सुविधा…यदि आपके पैसे भी हैं तो तत्काल निकलवा लें…नहीं तो…

देश के बड़े सरकारी बैंक में से एक पंजाब नेशनल बैंक ने अलर्ट जारी किया है। पीएनबी अपनी एक खास सुविधा बंद करने जा रहा है। 30 अप्रैल से बैंक अपना वॉलेट पीएनबी किटी बंद करने जा रहा है इसलिए अगर पीएनबी किटी में आपका पैसा जमा है, तो उसे तत्काल निकलवा लें। ऐसा नहीं किया, तो आपका पैसा फंस जाएगा। बता दें कि बैंक ने ये सर्विस दिसंबर 2016 में लांच की थी।
पीएनबी किटी ग्राहकों को इसलिए ज्यादा पसंद था क्योंकि इसमें नेटबैंकिंग का पासवर्ड या कार्ड की जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं होती है। ग्राहक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग की जगह पीएनबी किटी का इस्तेमाल करना पसंद करते थे। पीएनबी किटी पंजाब नेशनल बैंक का मोबाइल वॉलेट है।
बता दें कि जीरो बैलेंस खत्म होने पर ही आप आपना पीएनबी किटी वॉलेट बंद करा सकेंगे। हालांकि आईएमपीएस के जरिए आप दूसरे खाते में भी पैसे ट्रांसफर करा सकते हैं। इसके जरिए पैसे भेजने के लिए केवल मोबाइल नंबर की जरूरत होती थी।