Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: मतदान दल की गाड़ी पेड़ से टकराई…6 घायल…दो कर्मियों के गाड़ी में फंसे होने की सूचना…

बलरामपुर। तीसरे चरण के मतदान के लिए निकला एक मतदान दल का वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया है। सूचना के अनुसार गाड़ी में 6 लोग सवार थे। जिन्हें चोट आई है। चार लोगों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया है,जबकि दो लोगों के अभी भी गाड़ी में फंसे होने की सूचना आ रही है।




जानकारी के अनुसार सरगुजा संसदीय लोकसभा के ग्राम करमडीहा मतदान केन्द्र के लिए मतदान समाग्री लेकर दल चारपहिया क्रमांक सीजी-15 डीसी 5544 से बलरामपुर के लिए रवाना हुआ था लेकिन स्याही मोड़ के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी की गाड़ी के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
WP-GROUP

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। घायलों को वाड्रफनगर के अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मतदान दल में शामिल लोगों की पूर्ण जानकारी अभी तक सामने नहीं आ पाई है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: बीच सड़क खराब ट्रक में घुस गई कार…पीछे से आ रहा ट्रक चालक मदद करने रूका…तभी मौत बनकर आई पीछे से लॉरी…लिया चपेट में…दो की मौत…नौ घायल…

Back to top button
close