छत्तीसगढ़स्लाइडर

खुद को गोली मारने वाले आरक्षक की हुई मौत…DKS में चल रहा था इलाज

रायपुर। बीच सड़क पर खुद को गोली मारने वाले आरक्षक उग्रसेन की आज मौत हो गई। सिविल के स्थित शामियाना पैलस के पास अपनी सर्विस रिवालवर से खुद को गोला मारकर जाना देने वाले आरक्षको को गंभीर स्थित में अस्पताल में भर्ती कराया गया। लंबे समय तक जिंदगी और मौत के बीच जुझ रहें उग्रसेन द्विवेदी की आखिकार मंगलवार को मौत हो गई।

डीकेएस अस्पताल के डॉक्टरों ने सोमवार को उनका ऑपरेशन किया था लेकिन ऑपरेशन के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। वहीं एसएसपी आरिफ शेख ने छुट्टी नहीं मिलने को लेकर तनाव की वजह से गोली मारने की खबर को गलत बताते हुए कहा कि उग्रसेन ने न तो पुलिस लाइन में और न ही एसपी कार्यालय में ही छुट्टी के लिए कोई आवेदन दिया था।





WP-GROUP

मौखिक रुप से भी उसने छुट्टी नहीं मांगी थी। आरक्षक शराब का आदि था, जिसकी वजह से पति-पत्नि के बीच अक्सर विवाद होता था। लेकिन कल फिर शराब पीकर घर पहुंच गया था। इसलिए विवाद बढ़ गया और आरक्षक ने कदम उठाया।

यह भी देखें : 

बसों के परिचालन का हुआ परीक्षण…नगर निगम कमिश्नर की मौजूदगी में हुआ विभिन्न मार्गो पर बसों का ट्रायल…सड़क चौड़ीकरण करने दिए निर्देश

Back to top button
close