छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: ईनामी नक्सली गिरफ्तार…

दंतेवाड़ा। जिले के थाना कुआकोंडा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम जियाकोड़ता से डीआरजी, पुलिस एवं सीआरपीएफ 111 बटालियन कैम्प, सीआरपीएफ 195 बटालियन कैम्प की संयुक्त पुलिस पार्टी को नक्सली डीएकेएमएस अध्यक्ष माड़वी गंगो को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है।





WP-GROUP

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर डीएकेएमएस अध्यक्ष माड़वी गंगो को घेराबंदी कर पकड़ें में सफलता मिली है। कई बड़ी घटनाओं में गिरफ्तार ईनामी नक्सली माड़वी गंगो शामिल रह चुका हैं।

यह भी देखें : 

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: नौकरी पाने के लिए सुनहरा अवसर…यहां कर सरते हैं आवेदन…

Back to top button
close