अन्य

एक लाख का ईनामी नक्सली कमांडर गिरफ्तार…

दंतेवाड़ा। जिला पुलिस ने 1 लाख के ईनामी नक्सली रैनू भास्कर जनमिलिशिया कमांडर को बारसूर इलाके के ठोठापारा के जंगल से गिरफ्तार किया है।  दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि बारसूर थाने से डीआरजी और एसआईबी की संयुक्त गश्त सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी जिसने ठोठापारा के जंगल से नक्सली रैनू भास्कर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार नक्सली लम्बे समय से नक्सलियों के संगठन में शामिल होकर हिंसक वारदातों को अंजाम देता रहा है। ग्राम तोड़मा निवासी मनकू को नक्सली साथियों के साथ जंगल में ले जाकर मारपीट, 2018 में करिया और बंशीलाल के घर में घुसकर मारपीट व लूटपाट की घटना में शामिल रहा है।





WP-GROUP

उन्होंने बताया कि पकड़ाया नक्सली लम्बे समय से एरिया कमेटी में जुड़कर कार्य कर रहा था। उक्त नक्सली मुख्य रूप से संतरी ड्यूटी, सड़क खोदने, ग्रामवासियों को नक्सलियों की मीटिंग में बुलाने एवं रेकी करने का कार्य करते थे।

गिरफ्तार सदस्य नक्सली संगठन में ग्रामीणों को जोड़कर रखने, नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने, ग्रामीणों को नक्सली मीटिंग में बुलाने के अलावा नक्सलियों को दवाइयां व अन्य दैनिक सामान उपलब्ध कराने का काम करता था।

यह भी देखें : 

BREAKING: अंतागढ़ टेपकांड: राजेश मूणत, मंतूराम पवार और डॉ. पुनीत गुप्ता को मिली हाईकोर्ट से जमानत…

Back to top button
close