CM भूपेश बघेल ने कहा…मोदी के आने से यहां कोई प्रभाव नहीं पड़ा…भाजपा कितना भी जोर लगा ले एक भी सीट नहीं मिलने वाली…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपने दौरा को लेकर कहा कि महासमुंद-राजनांदगांव लोकसभा का दौरा है । पाटन क्षेत्र में भी दौरा है। बस्तर से कल ही लौटे हैं।
बस्तर में कांग्रेस की स्थिति अच्छी है। जनता कांग्रेस के साथ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ आगमन पर कहा कि मोदी के आने से यहां कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। भाजपा कितना भी जोर लगा ले एक भी सीट नहीं मिलने वाली है।
राहुल गांधी के आगमन को लेकर सीएम ने कहा कि पहले भी राहुल गांधी बस्तर आ चुके हैं। वहां से चुनाव का आगाज हो चुका है पहले चरण में। दूसरे और तीसरे चरण के लिए भी प्रयास कर रहे हैं।
रमन सिंह के झूठ वाले बयान पर उन्होंने कहा कि जोर लगा कर देख लिया है। फर्जी केस लगाकर देख लिया। जनता ने उसका जवाब दिया है और 15 सीट में सिमट गए है। जनता से बड़ा कोई जज नहीं होता है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने ईडी हो, सीबीआई हो, जितनी भी जांच की संस्थाएं है उनका दुरुपयोग किया है। कितना भी कार्रवाई कर ले कोई फर्क नहीं पड़ता है। जनता अभी 2019 लोकसभा चुनाव में मुहतोह जवाब देगी।
यह भी देखें :