क्राइमचुनाव 2019छत्तीसगढ़स्लाइडर

जगदलपुर में दो कारोबारियों के ठिकानों से 1 करोड़ जब्त…आयकर विभाग की टीम पहुंची थी सर्वे करने…करोड़ों की गड़बड़ी पकड़े जाने पर कर दिया छापे में तब्दील…

रायपुर। आयकर विभाग की टीम बुधवार को जगदलपुर के ट्रांसपोर्ट, रियल एस्टेट, पेट्रोलियम प्रोडक्ट से जुड़े दो कारोबारी गु्रप के ठिकानों पर सर्वे करने पहुंची थी। लेकिन प्राथमिक जांच में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद इसे छापे में तब्दील कर दिया गया। तलाशी के दौरान कारोबारियों के दफ्तर से 1 करोड़ नगदी और एक लॉकर मिला है।

आयकर विभाग को सप्ताहभर पहले कारोबारियों द्वारा ब्लैकमनी छुपाने की सूचना मिली थी। इसकी जांच के बाद 30 सदस्यीय टीम को सर्वे के लिए भेजा गया था। आयकर विभाग की टीम कल कारोबारियों के ठिकानों पर पहुंची और सर्वे का काम शुरू किया। प्राथमिक जांच में करोड़ों रुपए की गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद इसे छापे में तब्दील कर दिया गया।



कारोबारियों ने नगदी रकम को दफ्तर और गोदाम में छुपाकर रखा था। रकम को बोरियों में भरकर पुलिस थाने लाया गया। साथ ही नोट को गिनने के लिए मशीन भी मंगाई गई। दोपहर करीब 3 बजे विभागीय अधिकारी सर्वे में जुटे हुए थे। इसी दौरान एक कर्मचारी चुपके से कुछ फाइलों को छिपाकर निकाल रहा था। अचानक उसे बाहर जाता देखकर अफसरों ने आवाज लगाई।
WP-GROUP

पकड़े जाने के डर से वह वाहन छोड़ पैदल भागने लगा। उसे अफसरों ने दौड़ाकर पकड़ा। बताया जा रहा है इस फाइल में लेन-देन का हिसाब और बिल का रसीदें मिली है। इसके संबंध में पकड़े गए कर्मचारी ग्रुप और संचालकों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी देखें : 

फैक्ट्रियों से सीमेंट की ओव्हरलोड परिवहन…दो अधिकारियों पर गिरी गाज…एक निलंबित…दूसरे को नोटिस…

Back to top button
close