छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : यात्रीगण कृपया ध्यान दें…इस रूट की सभी लाइन देरी से चल रही हैं…कई लोकल ट्रेनें रद्द होने से बढ़ रही परेशानी….

रायपुर। ट्रेनों के परिचालन में देरी व कई ट्रेनों के रद्द रहने के चलते लंबी दूरी व लोकल चलने वाली ट्रेने विलंब से चल रही है। दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही रायपुर से दुर्ग , राजनांदगांव ,भाटापारा बिलासपुर से आने जाने वाले दैनिक यात्रियों को अपने कार्यस्थल तक पहुंचने के लिये काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दैनिक यात्रियों का कहना है कि रायपुर से दुर्ग लोकल व अन्य ट्रेनों से आना -जाना करते है लेकिन पटरियों के आधुनिकरण व तीसरी व चौथी लाईन बिछाने के लिये किये गये ब्लॉक के चलते कई दिनों से शाम के समय रायपुर से होकर दुर्ग, गोंदिया की ओर जाने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

वहीं एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल डिब्बों की संख्या कम होने से काफी भीड़ हो रही है जिसके चलते वे बस व अन्य साधनों से सफर करने पर मजबूर हो रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज भी कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से रायपुर आई हावड़ा से मुंबई तक चलते वाली ट्रेन करीब 6 घंटे की विलंब से चल रही है।



वहीं हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस अपने निधार्रित समय से करीब 5 घंटे विलंब से रायपुर पहुंची व संत ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंची एवं हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 3.30 मिनट की देरी से रायपुर पहुंची।

इसी तरह लंबी दूरी के विलंब से चल रही ट्रेनों की वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं दैनिक यात्रियों ने ब्लॉक के समाप्त होने तक एक्सप्रेस ट्रेनों को रायपुर से दुर्ग के बीच लोकल बना के चलाने की मांग की है। ताकि लोकल यात्री सफर के दौरान असानी से अपने गंतव्य स्थान पहुंच सके।

यह भी देखें : 

VIDEO: मंदिर हसौद में ओवरटेक के चक्कर में पलटी पिकअप, 23 अंबेडकर अस्पताल में भर्ती…स्वास्थ्य मंत्री पहुंचे अस्पताल…जाना हाल…

Back to top button
close