छत्तीसगढ़

इस गांव में रहने की मिली सजा…आदिवासी समुदाय ने 5 सामान्य परिवार को किया गांव से बेदखल…बंधक बनाकर उनके मकान तोड़े…

जगदलपुर। कोंडागांव जिले के ग्राम अरंडी में आदिवासियों ने आज सुबह सामान्य वर्ग के पांच परिवार को गांव से बेदखल कर दिया है। लगभग सौ की संख्या में आदिवासियों ने सामान्य वर्ग के लोगों को बंधक बनाकर उनके मकान को पूरी तरह से तोड़-फोड़ कर ध्वस्त कर दिया। घटना के बाद से गांव में तनाव और भय फैल गया है। वारदात की सूचना मिलते ही काफी संख्या में गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।



आदिवासी इस मामले को रूढिग़त ग्रामसभा का फैसला बता रहे हंै। आदिवासियों का यह आरोप है कि ये पांच परिवार के लोग हमारे पूर्वजों के मठ को क्षतिग्रस्त कर वहां अवैध रूप से मकान बना कर निवास कर रहे हैं।

इस बात से हमारी संस्था आदिवासी कुटुम्ब द्वारा 22 फरवरी को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जानकारी दे दी गई थी, मगर आज तक कोई कर्रवाई नहीं होने की वजह से इस तरह की घटना घटित हुई है।
WP-GROUP

वहीं इस पूरे मामले में कलेक्टर नीलकंठ टीकाम का कहना है कि यह मामला सामाजिक स्तर का है और हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई चल रही है, जिस पर कोई भी हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता।

केशकाल एसडीओपी योगेश देवांगन का कहना है की गांव में तनाव को देखते हुए जिले के एसपी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। गांव में भारी तादात में केन्द्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात कर दिए गए हैं। ड्ड

यह भी देखें : 

रायपुर: देशी पिस्टल व कारतुस के साथ युवक गिरफ्तार…

Back to top button
close