गेंदबाजों ने खोले जीत के दरवाजे, पर बल्लेबाजों के प्रदर्शन से मिली टीम इंडिया को हार

केपटाउन. केपटाउन टेस्ट के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने टीम इंडिया के लिए जीत के दरवाजे खोल दिए, लेकिन बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया को न्यूजीलेंड के मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है.
चौथे दिन टीम इंडिया की पेस बैटरी ने साउथ अफ्रीका की टीम को महज 130 रनों पर ऑल आउट कर दिया, तो लगा टीम इंडिया अपनी मजबूत बैटिंग लाइनअप के दम पर 208 रनों का लक्ष्य हासिल कर लेगी. लेकिन, पहली पारी की तरह बल्लेबाजों ने अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया. केपटाउन टेस्ट में कुछ ऐसे कारण रहे जिसने इस मैच में टीम इंडिया की हार तय कर दी.
टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में बतौर उप-कप्तान नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे को कप्तान कोहली और टीम मैनेजमेंट ने ड्रॉप करके रोहित शर्मा को उनकी जगह शामिल किया. यह ऐसा फैसला था जो टीम इंडिया को बहुत महंगा पड़ा. केपटाउन टेस्ट की दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब रहा है. ओपनर के तौर पर शिखर धवन और मुरली विजय, टीम को बेहतर शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं. इसके अलावा मिडल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली का फ्लॉप शो टीम की हार का कारण बना.