वायरल

वायरल VIDEO: रेलवे स्टेशन में लगे स्कैनर के अंदर घुसकर निकल गई ये 4 साल की बच्ची…फिर क्या हुआ देखें…

पूर्वी चीन के दमिंघू रेलवे स्टेशन पर लगे एक्स-रे मशीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है जिसमें एक्स-रे मशीन के अंदर एक छोटी बच्ची झांकते हुए देखा जा सकता है। दिलचस्प बात ये है कि किसी का भी ध्यान उस बच्ची की तरफ नहीं गया।

जितने भी सिक्योरिटी गार्ड वहां पर मौजूद थे किसी की भी नजर उस पर नहीं पड़ी। यहां तक बच्ची के पेरेंट्स को भी अपनी शरारती बेटी की खबर नहीं लगी। एक्स-रे मशीन के अंदर देखा जा सकता है कि बच्ची ने पिंक कलर की ड्रेस पहन रखी है वह कन्वेयर बेल्ट के ऊपर किसी तरह चढ़ कर एक्स-रे मशीन स्कैनर के अंदर घुस जाती है।



इसका वीडियो आप यहां देख सकते हैं- कुछ ही सेकेंड्स के बाद बच्ची स्कैनर के दूसरी तरफ से बाहर निकल जाती है और किसी का भी ध्यान इस तरफ नहीं जाता है।
आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है कि रेलवे स्टेशनों में लगे एक्स-रे मशीन के अंदर कोई शख्स घुस गया हो। इसके पहले भी पिछले साल एक महिला ने अपने हैंडबैग को अपने साथ सुरक्षित रखने के लिए खुद भी स्कैनर के अंदर घुस गई थी।

यह भी देखें :

क्रिकेट का ऐसा मैच ना देखा होगा…ना सुना होगा…टी-20 में पूरी टीम 9 रन में ही हो गई ढेर…9 बल्लेबाज खाता ही नहीं खोल पाए…

Back to top button
close